Type Here to Get Search Results !

*परसौनी में एमडीएम से बीमार बच्चों से मिलने गए वाल्मीकिनगर लोकसभा के भाजपा के भावी युवा प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल!*

 _ठाकुर रमेश शर्मा_ 

 _रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार) 09-02-2024_ 


 बिगत 5 फरवरी को टोला परसौनी गांव के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मीड डे मील से बीमार हुए सैकड़ों बच्चों से मिलने तथा उनका हाल जानने के लिए गुरुवार को भाजपा नेता सह वाल्मीकि नगर लोक सभा के भावी युवा प्रत्यासी दिनेश अग्रवाल विद्यालय में पहुंचे। जब वे वहां पहुंचे तो एक नई कहानी सामने आई।जिन चार रसोईया महिलाओं को निलंबित किया गया है उनके अपने बच्चे भी इस भोजन को खाकर बीमार पड़े थे इसलिए इस बात की गहन जांच होनी चाहिए कि दोषी कोई और तो नहीं है?

* क्योंकि रसोईया महिलाओं ने बताया कि विद्यालय सचिव के पति फणींद्र सिंह मध्याहन भोजन तैयार होने के बाद शराब के नशे में रसोई घर में घुसे थे और सब्जी चला के कुछ कर रहे थे। चुकी वे दबंग प्रवृत्ति के हैं इसलिए यह लोग उनका विरोध नहीं कर पाए। 

*गांव के लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ समय पूर्व जब विद्यालय में शौचालय का निर्माण हो रहा था तो सचिव पति फणींद्र सिंह ने प्रधानाध्यापक से कमीशन मांगा था और इस बात पर वह प्रधानाध्यापक से खफा भी थे।

* अतः प्रशासन के अधिकारियों को इस दृष्टिकोण से भी जांच करनी चाहिए क्योंकि गांव के अनेक लोगों ने रसोईया का काम कर रही विधवा और गरीब महिलाओं के पक्ष में बयान दिया है। 

*यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जब सचिव एक महिला है तो उनके पति विद्यालय में बार-बार हस्तक्षेप करने किस अधिकार से आते हैं 

*और वह मध्यान भोजन बांटने से पूर्व रसोई घर में क्या करने के लिए गए थे।

* रसोइयों में से एक महिला ने यह भी कहा कि जब उसने भोजन चखा तो उसे सब्जी में कुछ अजीब स्वाद लगा। तब उस महिला ने प्रधानाध्यापक को भोजन बांटने से रोका तब तक बहुत सारे बच्चों को भोजन दिया जा चुका था और वह बीमार पड़ने लगे जिनमें भोजन तैयार करने वाली रसोईया महिलाओं के अपने बच्चे भी थे।

* इस मुद्दे पर गांव के कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि विद्यालय सचिव के पति इन महिलाओं को रसोईया से हटा कर अपने लोगों की भर्ती करना चाहते हैं इसके लिए वह काफी समय से प्रयास कर रहे थे।


Thakur Ramesh Sharma journalist Ramnagar districts west Champaran Bihar and human rights reportar Bihar

* अतः प्रशासन के अधिकारियों को इस दृष्टिकोण से भी जांच करनी चाहिए क्योंकि गांव के अनेक लोगों ने रसोईया का काम कर रही महिलाओं के पक्ष में बयान दिया है।  उपरोक्त



बातों की तरफ प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल ने प्रशासन से मांग किया हैं की न्यायिक जांच कर दोषी को कम से कम दस वर्ष की सजा तथा निर्दोष गरीब रसोइया महिलाओं के साथ न्याय करे।

*मौके पर वार्ड सदस्य बलराम प्रसाद,नन्हें साह,मेरा स्वाभिमान संस्था के महामंत्री उमेश अग्रवाल,संयोजक जितेंद्र कुमार,पंचायत प्रमुख प्रेमशंकर सिंह,अशोक राव,विनय यादव,सन्नी कश्यप,दीपक गुर्जर सहित गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.