Type Here to Get Search Results !

*पश्चिमी चंपारण के चमुआ पंचायत के किसान का बेटा बना आईआईटियन*

_ठाकुर रमेश शर्मा - नरकटियागंज_रामनगर, पश्चिमी चंपारण (बिहार)_

_दिनांक:- 15-06-2024_


कहते हैं कि इंसान में लगन हो तो गरीब का बेटा भी बहुत कुछ कर सकता है।

यह बात सिद्ध कर दिखाया है"पश्चिमी चंपारण के चमुआ पंचायत अंतर्गत लंगड़ा दिऊलिया गाव निवासी विश्वंभर पंडित तथा रीमा देवी के पुत्र विवेक कुमार जो चमुआ पंचायत के वार्ड सदस्य भी है"।

राजकीय मध्य विद्यालय सिगरी बहुअरी से माध्यमिक शिक्षा पाने के बाद महारानी जानकी कुंवर हाई स्कूल से वर्ष 2021 में मैट्रिक परीक्षा 90.2 प्रतिशत से तथा 2023 में इंटर 84.8 प्रतिशत से उत्तीर्ण किया।

 उसके बाद कोटा से ऑनलाइन क्लास करके 2024 में जेईई मेंस में 99.47 परसेंटाइल ऑल इंडिया rank(8461) तथा आईआईटी जेईई एडवांस में ऑल इंडिया रैंक 12946(obc NCL rank - 3018) प्राप्त किया है।

इनके पैतृक गांव वार्ड नं 3 सहित पूरे क्षेत्र के लोगो ने इन्हे बधाई दिया तथा आगे उच्च पदों पे पदस्थापित होकर इस जिले का नाम रौशन करने के लिए कामना किया।

विवेक कुमार ने अपने कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता तथा भाई सोनू कुमार सहित गुरु,भाईयो एवं अपने दोस्तो को दिया।

विवेक कुमार ने बताया कि आगे सिविल सेवा की तैयारी करना चाहते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.