_ठाकुर रमेश शर्मा
_नरकटियागंज, रामनगर पश्चिमी_ _चंपारण (बिहार)_
_दिनांक- 12/06/2024_
बगहा। नगर परिषद के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। लेकिन अस्पताल परिसर में लगी पानी खत्म हो गई है। अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों के परिजनों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। बताते चलें की नगर परिषद के द्वारा सभी सार्वजनिक जगह समेत अस्पताल परिसर में भी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। नगर परिषद के द्वारा यह सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है। समय से पहले ही पानी खत्म हो जा रही है। जिसके चलते परिजन समेत अन्य लोगो को काफी परेशानी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल परिसर में अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. के बीएन सिंह के द्वारा 7 डब्बे पानी की मांग किया गया था। कुछ दिन तक 6 डब्बे पानी दिया गया। लेकिन कुछ दिन से पानी की चार डब्बे दिया जा रहा है। इस प्रचंड गर्मी में मनुष्य एवं जानवरों का पानी ही एक सहारा है। वहीं रामनगर थाना के चकुदार मो. हुसैन ने बताया कि हम पोस्टमार्टम कराने के लिए आए है प्यास महसूस हुई तो उन्होंने नगर परिषद के द्वारा लगाए गए शुद्ध पेयजल के पास पहुंचे तो उन्हें शुद्ध पेयजल पीने को नहीं मिल पाई । इस दौरान उन्होंने बताया कि पानी की व्यवस्था होनी चाहिए गर्मी का दिन है। लू लग जायेगा। पूरे बिहार के लोगों को पता है कि बगहा नगर परिषद गंडक नदी के किनारे बसा हुआ है। यहां तो कभी दूसरे शहरों के तरह जल स्तर नीचे नही जाता है। पानी का फर्जी बिल बनाकर हजम कर लिया जाता है। अस्पताल परिसर में पानी की व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है।
प्रबंधन में घोर इच्छा शक्ति की कमी है। हर बिंदुओं पे शिकायत आने के बाद भी पता नहीं यहां किसके क्षत्रछाए में भ्रष्टाचार व्याप्त है?