_ठाकुर रमेश शर्मा_ _रामनगर-नरकटियागंज,प०चंपारण(बिहार) 9-06-2024_
332-फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित अपने पैतृक गांव ग्राम भठही बुजुर्ग में सुनील कुमार शुक्ल के पहुंचने पर क्षेत्रीय पत्रकार और क्षेत्र के सम्मानित लोगों के मिलने का कार्यक्रम जारी है। क्षेत्र के लोग सुनील कुमार शुक्ल के इस उपलब्धि को लेकर अहलादित हैं क्षेत्र के लोगों का कहना है की अपना क्षेत्र छोड़कर 65-कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र में जाकर और इतना अच्छा मतदान अपने पक्ष में कराना एक गर्व की बात है। क्षेत्र के पत्रकार और सम्मानित लोगों ने सुनील कुमार शुक्ल से 332-फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा के चुनाव लड़ने के लिए भी निवेदन किया है। इस पर अपना विचार व्यक्त करते हुए सुनील कुमार शुक्ल ने बताया की निश्चित रूप से हम प्रतिनिधि हैं और सबके लिए हैं हर जाति और हर वर्ग के लिए हैं और यदि जनता चाहती है कि मैं विधानसभा में फाजिलनगर का प्रतिनिधि करूं तो निश्चित रूप से इस पर भी विचार किया जा सकता है।