_ठाकुर रमेश शर्मा_
_नरकटियागंज, रामनगर पश्चिमी चंपारण (बिहार)_
_दिनांक -17/06/2024_
*अजय कुमार भारद्वाज*
गौनाहा प्रखण्ड अंतगर्त्त पंचायत राज्य लछनौता के मुखिया तफरुल हयात ने बकरीद पर्व को लेकर तमाम अपने सहयोगी गण एव जनप्रतिनिधि के साथा अपने आवास पर भोजन का आयोजन किया ।और उन्होंने यह बताया कि ईधर बकरीद पर्व को लेकर काफी लोग उत्साहित है। हमारे सभी ईदगाहो मे बकरीद की नवाज अदा करने के बाद बकरे की कुर्बानी दी गई। पुरे दिन एक दुसरे के यहा खाना खिलाने का दौर चलता रहा। प्रखंड के गौनाहा , परसा , माधोपुर , मेहनौल , डरौल , होदा डुमरा, महुआ भुषा, भतौड़ा, पचरुखिया,उधर नरकटियागंज अनुमंडल के सभी गांवों में बड़े खुशी और उल्लास के साथ नरकटियागंज क्षेत्र तथा रामनगर सहित पुरे पश्चिमी चंपारण मे आदि जगहो पर बकरीद को लेकर काफी उत्साह देखा गया। मौके पर नमाज अदा करने के बाद बताया कि सूबे मे भाईचारा अमन चैन शांतिपूर्ण व एक दूसरे के प्रति भाईचारगी बनी रहे। इसकी दुआ अल्लाह ताला से नमाज के दौरान की गई वही शेख ताऐदीन, सुजीत माझी , उमा शंकर प्रसाद, नरेश पासवान, धुरेंदर पासवान, अशोक ठाकुर, नसरुद्दीन शाह, वही तमाम लोग उपस्थित रहे। और विशेष अभार हमरे थानाध्यक्षो का भी रहा जो बकरीद पर्व को लेकर शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये रखने के लिए गौनाहा से विनोद कुमार, सहोदरा से राजीव रंजन कुमार, मटियरिया से अंकित कुमार ,शिकारपुर थाना क्षेत्र में अवनीश कुमार,रामनगर थाना क्षेत्र में ललन कुमार पुरे दल बल के साथ अपने अपने क्षेत्रो मे गस्त लगाते रहे।