बगहा - मेरा स्वाभिमान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल से प्रोत्साहित होकर बगहा वार्ड नंबर 25 गोडिया पट्टी के निवासी खेल जगत में बगहा का उभरता हुआ सितारा 13 वर्षीय प्रबल सिंह पिता प्रेम शंकर सिंह ने दिनांक 16.06.2024 दिन रविवार को चंपारण शतरंज अकादमी,बेतिया द्वारा आयोजित पश्चिम चंपारण जिला शतरंज चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर पूरे जिला में बगहा का मान सम्मान बढ़ाया । पूर्व में भी प्रबल सिंह ने राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता, किशनगंज में भाग लेकर छः जिलों को हराकर बगहा का मान सम्मान बढ़ाया था। इतनी छोटी उम्र में इसके इस
साहसिक कारनामे से प्रभावित होकर मेरा स्वाभिमान संस्था के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने प्रबल सिंह को सम्मान सहित प्रोत्साहन किया तथा पूर्व विश्व शतरंज विजेता श्री विश्वनाथन आनंद से मिलवाने को कहा ।दिनेश अग्रवाल से आशीर्वाद लेकर तथा उनसे प्रोत्साहित होकर प्रबल सिंह ने बगहा को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक मान सम्मान बढ़ाने का संकल्प लिया तथा इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता तथा शतरंज का प्रारंभिक शिक्षा देने वाले अपने गुरु समान चाचा धर्मशंकर सिंह उर्फ सुनील सिंह को दिया । मेरा स्वाभिमान संस्था के सभी पदाधिकारियों ने प्रबल सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामना दिया।