Type Here to Get Search Results !

*मौनी अमावस्या मेले से लौटते बोलेरो पलटने से 5 लोगो की हालत गंभीर।*

_ठाकुर रमेश शर्मा_

_नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण (बिहार)_

_दिनांक -09/02/2024_

 वाल्मीकीनगर के पूर्व चर्चित दुर्घटना ग्रस्त स्थल के नाम से जाना जाने वाला चमैनिया मोड़ पर अबतक गिनती किया जाए तो लाखों लोग एक एक कर घायल हो चुके हैं।

न तो पथ निर्माण विभाग लगातार ब्रेकर बनाता है न ही जिला प्रशासन उन घटनाओं पर संज्ञान लेता है और न ही पुलिस विभाग कोई सक्रिय भूमिका निभाता है। जिसकी दुर्घटना होती है जब गाड़ी छुड़ाने जाता है तो दंड स्वरूप पुलिस विभाग को मोटी रकम देनी पड़ती है। लेकिन कोई भी उस चमैनीय मोड़ के घटना के प्रति कोई व्यवस्था करता है। 

   आखिर कब तक ऐसा होता रहेगा?

क्या बेतिया जिलाधिकारी या वन विभाग को चमैनिय मोड़ के बारे मे जानकारी नहीं है? उसी का परिणाम है आज का यह घटना जो इस प्रकार है---

  बाल्मीकि नगर में मौनी अमावस्या मेले से लौट रहे यात्रियों से भरी बोलेरो पलटी 5 की हालत गंभीर।बतादे की वाल्मीकि टाइगर रिजर्व


Sdpo bagha west Champaran Bihar

 के चमैनिया मोड़ के पास एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में यह हादसा हुई है जहां मौके पर पहुंचे बगहा दो अंचलाधिकारी ने सभी घायलों को एंबुलेंस के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के देवरिया के बताए जा रहे हैं।


Thakur Ramesh Sharma journalist Ramnagar districts west Champaran Bihar and human rights reportar Bihar

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.