Type Here to Get Search Results !

*पश्चिमी चंपारण के रामनगर में स्टाइल बाज़ार का पहला मॉल का उद्धघाटन*


_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण बिहार_

_दिनांक:- 24-10-2024_



फैशन की दुनिया में प्रतिस्पर्धा का एक नया मिशाल कायम करते हुए भगत सिंह चौक से पूरव रामनगर में स्टाइल बाज़ार का एक भभ्य शोरूम खुल गया है।

स्टाईल बाज़ार मॉल,बिशमील्लाह राइस मील कैम्पस,रामनगर,नरायनापुर मेन रोड का शुभ उदधाटन दिनांक :- 24/10/2024 को सुबह 10:00बजे अंचल अधिकारी रामनगर वेद प्रकाश एवं नरकटियागंज निवासी मुन्ना त्यागी(समाजसेवी) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर मुन्ना त्यागी के दोनो भाई तथा इस कंपनी के मालिक सद्दाम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।



 मॉल में लेडीज़,जेंट्स,चाईल्ड एवं घरेलू उपयोग की बस्तु किफ़ायती दामों पर उपलब्ध है। साथ ही इनामी कुपन प्रत्येक ख़रीद पर उपलब्ध है।

उद्घाटन के तुरंत बाद ग्राहकों का ताता लग गया।

कुछ लोगो को यह भी कहते हुए सुना गया की अब ब्रांड क्वालिटी खरीददारी के लिए बेतिया नही जाना पड़ेगा।इस स्टाइल बाज़ार का और भी ब्रांच भारत के महानगरों में है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.