_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण बिहार_
_दिनांक:- 23-10-2024_
आज दिनांक 23/10/2024 को प़खण्ड सिधाव के सभागार में कृषि सांख्यिकी वर्ष 2024-25 का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
आज के प्रशिक्षण में में प़खण्ड बगहा 1, बगहा 2, रामनगर, मधुबनी,पिपराही, भितहा, एवं ठकराहा के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, प़खण्ड कृषि पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, प़खण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी भाग लिया।
प्रशिक्षण का मुख्य विषय खरीफ फसल कटनी, अगहनी फसल कटनी , टीआरएस, सामान्य जींसबार ,खेसरा पंजी की तैयारी करना था।