Type Here to Get Search Results !

*पश्चिम चंपारण के बगहा में नकली सोना कांड: दुर्गा ज्वेलर्स के संचालक राजेश रंजन गिरफ्तार*

 


_रमेश ठाकुर - बगहा (पश्चिमी चंपारण)_

_दिनांक:- 23-06-2025_


 नगर थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्गा ज्वेलर्स के संचालक राजेश रंजन को गिरफ्तार कर लिया। इन पर बैंक ऑफ इंडिया, बगहा शाखा में स्वर्ण लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का गंभीर आरोप है।


*गिरफ्तार आरोपी:*


राजेश रंजन, दुर्गा ज्वेलर्स के संचालक। आरोप है कि इन्होंने बैंक में नकली सोना को असली बताकर कई ग्राहकों को लोन दिलवाया था।

*प्राथमिकी दर्ज:*


बैंक प्रबंधक श्याम बाबू कुमार ने नगर थाना में इस पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद मामला सत्य पाया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


*बरामदगी व तथ्य:*

पुलिस के अनुसार, जांच के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि कई बार ग्राहकों के स्वर्ण लोन आवेदन में प्रस्तुत गहने नकली पाए गए, जिसे बैंक में असली बताकर लोन पास कराया गया।


*पड़ताल के बाद गिरफ्तारी:*


पुलिस ने कई सप्ताह की गहन जांच के बाद आरोपी को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि बैंक प्रबंधन ने कई बार मौखिक रूप से मामले को सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अंततः एफआईआर दर्ज कराई गई।


*नगर में चर्चा का विषय:*


नकली सोना के जरिए लोन दिलवाने का यह मामला इन दिनों नगर में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। बैंकिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.