_स्वास्थ्य समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम बगहा में_
_रमेश ठाकुर - नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण बिहार_
_दिनांक:- 23-10-2024_
पश्चिमी चम्पारण जिला के सिविल सर्जन कार्यालय और जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में अनुमंडल अस्पताल बगहा को परिवार नियोजन बंध्याकरण सिजेरियन सेक्शन करने के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र कुमार द्वारा प्रथम पुरस्कार दिया गया। बतादे कि
अनुमंडल अस्पताल बगहा ने सबसे ज्यादा सिजेरियन ऑपरेशन जिला में किया है और मरीजों की जान बचाई है। इस बाबत अस्पताल उपाधीक्षक डॉ ए के तिवारी ने पुरस्कार को ग्रहण किया तथा डॉक्टर तिवारी ने अनुमंडल अस्पताल बगहा में इसका श्रेय अनुमंडल अस्पताल बगहा के ओटी वारियर टीम को दिया ,जिसमें विशेषकर सर्जन डॉक्टर विजय कुमार और एनेस्थेटिक डॉ बालेश्वर शर्मा का कार्य सराहनीय रहा। जिसको लेकर एसीएमओ ने अस्पताल के पूरे टीम को बधाई दी है।