_रमेश ठाकुर_
_रामनगर पश्चिमी चंपारण (बिहार)_
_दिनांक 25/10/2024_
पश्चिमी चंपारण के रामनगर में साहिल होंडा के नाम से शोरूम का 25/10/2024 सुबह 10:00 बजे रामनगर नरकटियागंज रोड पर किशोरी वाटिका के पास भव्य उद्घाटन किया गया।
प्रो० योगेश्वर प्रसाद ने बताया कि एसोसिरीज पर 50% डिस्काउंट और हेलमेट भी मिलेगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से चीफ गेस्ट ZM पियूष गुप्ता एरिया सर्विस मैनेजर बृजमोहन समीर होंडा डायरेक्टर डॉ अमिताभ चौधरी मौजूद रहकर उद्घाटन किये,
साथ में जेनरल मैनेजर मनोहर साह, सर्विस मैनेजर- मनीष कुमार पटेल एवं समस्त साहिल होंडा परिवार ने इस कार्यक्रम में अपने भागीदारी निभाई। होंडा की हर तरह की गाड़ियां यहां उपलब्ध है।