_रमेश ठाकुर- नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण बिहार_
_दिनांक:- 29-10-2024_
स्मार्ट मीटर जागरूकता कार्यक्रम के तहत बिजली कंपनी के द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर के संबंध में उपभोक्ताओं के मन में पनप रहे भ्रांतियों को दूर करने हेतु कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
रामनगर के मिश्रा स्टूडियो के पास तथा अनेकों जगहों पे विद्युत विभाग के कर्मियों, सुपरवाइजरों,मानव बल तथा विद्युत विभाग के एसडीओ जे०ई० राजीव कुमार सिंह के मार्गदर्शन के आलोक में इस नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया,जिसमे विद्युत कर्मी अंगद शर्मा का बहुत ही सफल योगदान रहा।
जे०ई० राजीव कुमार सिंह ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के प्रति आम जन के मन के भ्रांतियों को दूर कर लेना चाहिए तथा अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगवा लेना चाहिए।
इस नुक्कड़ नाटक आयोजन में इसरार अहमद(बगहा) का भी योगदान आयोजन में बहुत ही सराहनीय रहा।
सर्वविदित है कि चंपारण में आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्मार्ट मीटर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जा रहा है,जिससे जनता के मन में काफी बदलाव देखने को मिल रही है।
सहायक विद्युत अभियंता ने बताया की उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है की बिजली उपभोक्ता बिहार बिजली स्मार्ट ऐप के द्वारा घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से स्मार्ट मीटर का रिचार्ज कर सकते है।
इतना ही नहीं,अगर किसी उपभोक्ताओं के खाते में 3 माह एवम 6 माह से अधिक समय tk अग्रिम राशि रखने पे उन्हें व्याज मिलेगा।
स्मार्ट मीटर बिलकुल निशुल्क लगाया जाता है।स्मार्ट मीटर से दैनिक बिजली खपत की जानकारी ऊर्जा स्मार्ट ऐप के मदद से मिलेगी जिससे उपभोक्ता बिजली बचत के लिए प्रेरित होंगे।इसके साथ ही पहले के बकाया बिजली की राशि किस्तों में भुक्तान की भी व्यस्था है।
इस मौके पे सहायक अभियंता, कनीय अभियंता,स्मार्ट मीटर कंपनी के कर्मी तथा बिलिंग एजेंसी के कर्मी सहित मानव बल एवं अंगद शर्मा के दूसरे सहयोगी भी उपस्थित रहे।