Type Here to Get Search Results !

*गौनाहा प्रखंड के पचरुखिया चौक पर कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग!*

_रमेश ठाकुर_ 

 _रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार) 01-11-2024_ 


गौनाहा प्रखंड अंतर्गत पचरुखिया चौक गौनाहा रोड वार्ड 14 में एक कपड़ा व्यवसाय दुकान में अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग । खुशी रेडीमेंट वस्त्रालय के प्रोपराइटर प्रमोद यादव ने बताया कि हम लोग घर पर थे। वही मकान मालिक नदीम अख्तर ने फोन पर बताया कि आप लोग के कपड़ा दुकान में आग लगा हुआ है, इसकी सूचना पाते ही हम लोग दौड़े दौड़े पचरुखिया चौक दुकान पर पहुंचे तब तक मेरा लाया हुआ जूता चप्पल जींस पैंट एवं अन्य काफी सारे नए वस्त्र छठ पर्व को लेकर आए हुए थे वह सभी जलकर नष्ट हो गये।वही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आकर आग को पूर्ण रूप से काबू में कर लिया।खुशी रेडीमेड वस्त्रालय के प्रोपराइटर प्रमोद यादव ने बताया कि लगभग 6 से 7 लाख रुपए का सामान जलकर मेरा नष्ट हो गया है। वही लछनौता पंचायत मुखिया तफरुल हयात ने आग से सामान जलने की पुष्टि की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.