(अपराध नियंत्रण में त्वरित निष्पादन का एक और नया कारनामा)
_ठाकुर रमेश शर्मा -नरकटियागंज_बगहा पुलिस जिला,पश्चिमी चंपारण (बिहार)_
_दिनांक:-09-02-2024_
पश्चिमी चंपारण में भी 112 टीम की कामयाबी अब मिलने लगी है।उसी की एक कड़ी है 08 फरवरी 2024 को सुबह 10 बजे, 112 क्विक रिस्पॉन्स टीम जो पुलिस हेडक्वार्टर से कंट्रोल होती है,उसी के सूचना के आधार पर बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने त्वरित निष्पादन करते हुए नवागत थानाध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित करके अपराधियों के एक और मनसूबे को ध्वस्त किया है।
घटना कुछ इस प्रकार है की सुबह करीब 10:00 बजे बगहा जिला के बगहा थाना अंतर्गत कार्यरत 112 क्विक रिस्पॉन्स टीम को गुप्त सूचना मिली कि पुअर हाउस वार्ड नंबर 35 के ध्रुव सहनी के यहां अवैध अग्नियास्त्र की संभावना है। सूचना का सत्यापन बगहा थाना पुलिस और 112 टीम के साथ किया गया |
Sdpo bagha west Champaran Bihar
सत्यापन के क्रम में ध्रुव सहनी घर से फरार पाया गया और घर की तलाशी लेने पर बिछावन के नीचे से एक देशी सिंगल बैरल राइफल और 12 बोर के 10 जिंदा और 03 फायर कारतूस बरामद हुए जिन्हें विधिवत जप्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अभियुक्त को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Thakur Ramesh Sharma journalist Ramnagar districts west Champaran Bihar and human rights reportar Bihar
इस प्रकरण में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि क्या यह हथियार सचमुच गृहस्वामी द्वारा ही हमेशा रखा जाता है की किसी पड़ोसी या रिश्तेदार जिसका घर में आना जाना हो षड्यंत्र के तहत रखकर गृहस्वामी को फसाया है तथा पुलिस कंट्रोल रूम को गुमराह किया है? क्योंकि गुप्त रूप से इन सूक्ष्म बिंदुओ पर भी अनुसंधान करना होगा,तभी रहस्य से पर्दा उठ पाएगी।
हालांकि एसपी सुशांत कुमार सरोज के आंख में धूल झोंकना बहुत ही कठिन कार्य होगा। क्योंकि अपराधी कितना भी सातिर हो,इनके पकड़ से बाहर जाना मुश्किल है।