Type Here to Get Search Results !

*पश्चिमी चंपारण के स्वास्थ्य विभाग में ऐसी लचर व्यवस्था क्यों ?*

_ठाकुर रमेश शर्मा नरकटियागंज_रामनगर, पश्चिमी चंपारण (बिहार)_

_दिनांक:-11-02-2024_


 (बगहा से विजय शर्मा की रिपोर्ट)


सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाले कहा सो गए जो स्वास्थ्य विभाग में ऐसी लचर व्यवस्था है की बगहा पीएचसी अनुमंडलीय अस्पताल के क्षेत्रांतर्गत बगहा-2 का भवन जर्जर हो गया है जो एसडीएम कार्यालय के ठीक सामने है,जिसकी मरम्मत का कार्य आम जन मानस के सहयोग से किया जा रहा है।सरकार के द्वारा लाखो रुपए जो रख रखाव और मरम्मत के लिए आता है,वह पैसा कहा चला जाता है। जो आम जन मानस जागरूक होकर इस कार्य को करा रहे हैं।

जब मीडिया टीम को इसकी भनक लगी तो पड़ताल के लिए मौके हालात पर पहुंची तो देखा कि घटिया सामग्री से कार्य कराया जा रहा है। क्या केंद्र में भाजपा सरकार और बिहार में भाजपा गठबंधन की सरकार ऊपर से नीचे तक जब सब अपने ही है,फिर भी स्वास्थ्य विभाग में इतनी भ्रष्टाचार क्यों व्याप्त है।

सबसे बड़ी कमी तो यह है की पश्चिमी चंपारण के बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में कोई माकूल चिकित्सा पदाधिकारी नहीं रहने से वर्तमान चिकित्सा प्रभारी द्वारा हर सेक्टर में भ्रष्टाचार कायम है तथा मनमानी किया जा रहा है।

आपको बताते चलें कि वर्षो पहले रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किशोरी मल खेमका द्वारा वर्षो पहले दो कमरों का एक भवन दिया गया था,जिसमे दोन से आए हुए गरीब लोग रात होने पर ठहर जाया करते थे।


Thakur Ramesh Sharma journalist Ramnagar districts west Champaran Bihar and human rights reportar Bihar

अभी विगत कुछ दिनों पहले किशोरी मल के पुत्र कृष्ण मुरारी खेमका द्वारा उस दोनो जर्जर कमरों को उसी जगह पर अच्छे से मरम्मत कराने के लिए रामनगर हॉस्पिटल प्रशासन से तथा बेतिया सिविल सर्जन से मरम्मत करवाने की अनुमति मांगी गई तो स्वास्थ्य विभाग ने हाथ खड़ा कर दिया,जबकि यह काम जनहित में था। 

हालांकि कृष्ण मुरारी खेमका के पुत्रों द्वारा इस बात को अनेकों बार जनहित में कराने के लिए कहा गया तो स्वास्थ्य विभाग ने नही करने दिया,तो बगहा -2 के इस मरम्मत कार्य के लिए नया कानून आ गया क्या ?

इस प्रकरण में सीघ्र जांच होना चाहिए,तभी इसपर से पर्दा उठेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.