_रमेश ठाकुर_
_रामनगर,नरकटियागंज पश्चिमी_ _चंपारण (बिहार)_
_दिनांक - 28/08/2024_
चंपारण के सपूत रामनगर नगर परिषद निवासी मो० सलाउद्दीन का निधन हो गया । रामनगर की धरती ने एक ऐसे सपूत को खोया है जिन्होंने अपने जीवन काल में अपने कद से ऊपर जनहित में कार्य किया, बेरोजगार युवाओं को संस्था के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया था
। स्थानिया लोगो में इनके निधन से बहुत ही दुःख है । रामनगर की धरती इन्हे कभी भुला नहीं पाएगी क्योंकि 24 घंटे जनता की सेवा के लिए हाज़िर रहते थे। सलाउद्दीन साहब सभी पार्टी के नेताओं से बहुत मधुर भाषा का प्रयोग करते थे।
मंगलवार की मध्यरात्रि दिल्ली के एक नीजी अस्पताल में लिए अंतिम साँस! बुधवार शाम तक उनका पार्थिव शरीर आ जाएगा रामनगर। वृहस्पतिवार की सुबह तक लोग कर सकेंगे उनका अंतिम दर्शन। वृहस्पतिवार को ही होगा उनका अंतिम संस्कार। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति दें!