Type Here to Get Search Results !

*चीनी मील बगहा ने गन्ने के अधिक उत्पादन के लिए विकसित करेगी नई प्रजाति!*

 


 _रमेश ठाकुर_  _रामनगर-नरकटियागंज,प०चम्पारण(बिहार) 30-08-2024_ 

 

भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ एवं तिरुपति शुगर्स लि. बगहा के बीच एक एम०ओ०यू पर हस्ताक्षर किया गया ,जिसके अनुसार भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ द्वारा विकसित अत्यधिक उत्पादन तथा अत्यधिक चीनी वाली नवीनतम प्रजातियों का बगहा चीनी मिल के प्रक्षेत्र पर आगामी तीन वर्षो तक निरंतर ट्रायल कर इस क्षेत्र के भौगोलिक स्तिथि के अनुसार उपयोगी प्रजातियों का चयन कर गन्ना बीज उपलब्ध कराने की सहमति पत्र पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किये गए l सहमति पत्र पर संस्थान के निदेशक डॉ. आर. विश्वनाथन एवं तिरुपति शुगर्स लि बगहा की ओर से चीनी मिल के महाप्रबंधक (गन्ना)श्री बी० एन० त्रिपाठी द्वारा हस्ताक्षर किये गए l उक्त अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.  संजीव कुमार  विभागाध्यक्ष (फसल सुधार विभाग) एवं डॉ.आशुतोष मल्ल के साथ ही साथ चीनी मिल के महाप्रबंधक (तकनीकी) श्री ए०के० गुप्ता, महाप्रवंधक (विद्युत) श्री पंकज ओझा, वित्त नियंत्रक श्री मुकेश यादव, श्री एन पी सिंह, श्री प्रशांत पाण्डेय, श्री यस पी राय, श्री पियूष राव, श्री जयप्रकाश गुप्ता सहित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे l

उक्त अवसर पर डॉ. विश्वनाथन द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि शरदकालीन गन्ना बुवाई के समय ऐसी उन्नतशील प्रजातियों का क्लोनल बीज उपलब्ध कराया जाएगा, जिनका ट्रायल जल जमाव वाले क्षेत्र मे किया जायेगा तथा ट्रायल मे अच्छे परिणाम प्राप्त होने पर किसानो को उपलब्ध कराया जायेगा l उक्त अवसर पर महाप्रबंधक (गन्ना ) श्री बी० एन० त्रिपाठी द्वारा संस्थान के निदेशक सहित सभी वरीय वैज्ञानिको के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा यह आश्वासन भी दिया गया कि संस्थान द्वारा इस चीनी मिल के प्रति जिस विश्वास के साथ यह एम०ओ०यू हस्ताक्षरित किया जा रहा है उसे प्रत्येक दशा मे वरीय वैज्ञानिको के देख-रेख में सफलता पूर्वक क्रियान्वयन किया जायेगा,जिससे चम्पारण के किसानो को समय से अत्यधिक उपज वाली रोग रोधी गन्ना प्रजातियों का बीज अन्य क्षेत्र के किसानो की तुलना मे कम से कम समय मे प्राप्त हो सके तथा क्षेत्र के किसान अत्यधिक उपज प्राप्त कर आत्मनिर्भर हो सके l

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.