_रमेश ठाकुर ,_
_रामनगर-नरकटियागंज, अनुमंडल-बगहा,प०चंपारण(बिहार)15-07-2024_
ताजिया आज दिनांक 15-07-2024 को मध्याह्न के 12:00 बजे जिला पदाधिकारी प० चम्पारण (बेतिया) की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल सभागार बगहा में डॉ0 अनुपमा सिंह(भा0प्र0से0) अनुमंडल पदाधिकारी बगहा, भूमि सुधार उपसमाहर्ता बगहा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा एवं रामनगर, अंचल अधिकारी बगहा-1 एवं बगहा-2, प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा-1,2,थानाध्यक्ष बगहा -1, थानाध्यक्ष नौरंगिया के साथ-साथ बगहा नगर के समाजसेवी श्री भूपेंद्र नाथ तिवारी पूर्व सभापति प्रतिनिधि श्री फिरोज आलम श्री नागेंद्र साहनी, मो0 अहमद ,श्री रामशंकर दूबे, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्री रविशंकर प्रसाद, श्री नंदकिशोर राम, मो0 अयूब, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद गयासुद्दीन , आलमगीर रब्बानी, श्री अमरेश श्रीवास्तव, जुगनू आलम, मो0आजाद, मोबिन अंसारी, मोहम्मद इमरान, कुंदन सिंह, सुजीत चौरसिया, आदि की उपस्थिति रही।उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने मोहर्रम में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया। रात्रि जुलूस एवं लुकार नही निकालने का निर्णय सभी समुदाय के बुद्धिजीयों/समाजसेवियों के द्वारा लिया गया।
जिला पदाधिकारी प0 चम्पारण ने जिले वासियों से अपील की है कि आप सभी मुहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। पुलिस प्रशासन की पैनी नजर, सोशल मीडिया एवं चौक चौराहों पर है, लापरवाही करने वाले बक्से नही जाएंगे। ताजिया लाइसेंस के लिए आवेदन के साथ लाइसेंस धारी एवं 20 सदस्यों का आधार कार्ड जमा करने पड़ेंगे।