_रमेश ठाकुर_
_नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण (बिहार)_
_दिनांक - 15/07/2024_
अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में एक शोक सभा का आयोजन डॉक्टर सोमेश्वर प्रसाद सिंह, 14 वें प्रभारी उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल बगहा 01/12/2000 से 28/2/2001 तक प्रभार में रहे ।
उक्त बात का जिक्र आयोजित श्रद्धांजलि में किया गया। अस्पताल के वरीय चिकित्सा डॉक्टर ए के तिवारी ,डॉक्टर अरुण कुमार ,डॉक्टर विद्यानंद पाल ,डॉक्टर बालेश्वर प्रसाद के साथ-साथ उपाधीक्षक डॉक्टर डॉक्टर के बी एन सिंह ने 2 मिनट का मौन धारण कर उनके निधन पर शोक संवेदना एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
साथ में GNM,शालिनी,अनुपमा,रिंकू सिन्हा संगीता आराधना रूसी ,sis किरण,सरला,शहजादी तथा गार्ड महिमा,विमला,सोनी,राकेश जी,कृष्णा,सावन,औरअन्य सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे तथा मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया कि उन्हें स्वर्ग प्राप्त हो।