Type Here to Get Search Results !

*वाल्मीकिनगर सांसद ने की गोरखपुर रेलखंड के AGM से मुलाकात!क्षेत्र को जिला मुख्यालय और दक्षिण राज्यों से जोड़ने का रखा प्रस्ताव!*

_रमेश ठाकुर,_ 

 _रामनगर-नरकटियागंज, वाल्मीकिनगर,प०चंपारण(बिहार) 15-07-2024_ 


 आज गोरखपुर रेलखंड के महाप्रबंधक के प्रतिनिधि एजीएम से मिलकर वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने अपने लोकसभा अंतर्गत विभिन्न रेल संबंधी मुद्दों पर चर्चा कर उसका निराकरण करने और उच्च स्तर से होने वाले कार्यों का प्रस्ताव बनाकर भेजनें का आग्रह किया। 

सांसद ने चर्चा के दौरान यह कहा कि बेतिया जिला मुख्यालय है, लेकिन बगहा ,रामनगर से जिला मुख्यालय तक जाने के लिए कोई भी सवारी गाडी नहीं है। दो जोड़ी सवारी गाडी को नरकटियागंज से विस्तारित कर बेतिया के लिए चलाई जाए। ट्रेन संख्या 15215 /15216 का विस्तार  बगहा तक हो। वाल्मीकिनगर  क्षेत्र से एक भी गाडी दक्षिण भारत के लिए नहीं है , एक गाडी चेन्नई और बेंगालूरू के लिए चलाई जाए। ट्रेनो में जनरल कोच हट जाने के बाद वाल्मीकिनगर क्षेत्र की जनता बेहद परेशान है , जनसाधारण ट्रेन की तर्ज पर 2 नई  ट्रेन चलाई जाए जो वाल्मीकिनगर क्षेत्र से गुजरे।

चंपारण की करीब 50 लाख की आबादी के लिए मुंबई जाने के लिए एक ही ट्रेन अवध एक्स्प्रेस 19037/19038 उपलब्ध है, 1 नई ट्रेन मुंबई के लिए जो वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से चलाई जाए। गोरखपुर से पटना और मुजफ्फरपुर तक पूर्व की भांति गाड़ियों को चलाया जाय।


गोरखपुर नरकटियागंज रूट पर जितनी भी सवारी गाडी चलती है वो नियमित रूप से घंटो लेट चलती है , 05450 तो पिछले 2 साल मे कम से कम 3 घंटे औसत लेट चल रही है, इन ट्रेनो का परिचालन समय से करवाया जाए। वर्तमान मे सभी सवारी गाडी को गोरखपुर छावनी तक ही चलाया जा रहा है , कम से कम 05497 और 05450 को गोरखपुर जंक्शन तक और यही से चलाया जाए। वाल्मिकीनगर क्षेत्र के सिकटा से गोरखपुर के लिए एक सवारी गाडी चलाई जाए फिलहाल सिकटा से गोरखपुर के लिए कोई भी सवारी गाडी उपलब्ध नहीं है। सांसद और एजीएम के साथ इस मीटिंग के दौरान सीसीएम विजय कुमार, पूर्व विधायक श्री प्रभात रंजन जी, बगहा जिला जदयू मुख्य प्रवक्ता श्री राकेश सिंह जी, सांसद प्रतिनिधि जीतेन्द्र कुशवाहा और रेलवे के अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.