Type Here to Get Search Results !

*पश्चिमी चंपारण के बगहा एसडीएम द्वारा आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक, ई-केवाईसी सहित आपूर्ति के अनेकों बिंदुओ पर दिशानिर्देश*

रमेश ठाकुर - नरकटियागंज रामनगर पश्चिमी चंपारण बिहार_

_दिनांक:- 13-07-2024_



डॉ अनुपम सिंह(भा0प्र0से0) अनुमंडल पदाधिकारी बगहा की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक अनुमंडल सभागार में आहूत की गई। जिसमें बगहा अनुमंडल के सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सभी सहायक गोदाम प्रबंधक, डोर स्टेप डिलीवरी के संचालक एवं डीलर संघ के अध्यक्ष एवं सचिव की उपस्थिति रही। बैठक में विभिन्न एजेंडों पर समीक्षा हुई एवं टास्क दिया गया।

सबसे पहले प्रखंडवार आधार सीडिंग से संबंधित कार्य का अवलोकन किया गया,

 सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को 15 दिनों के अंदर 95% आधार सीडिंग कराने का निर्देश दिया गया।

 राशन कार्ड से आच्छादित लाभुकों के केवाईसी की चर्चा की गई, केवाईसी का कार्य सभी MO को माइक्रो प्लान बनाकर e-kyc पूर्ण कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। इसके बाद खाद्यान्न उठाव की समीक्षा की गई जिसमें माह जुलाई 2024 में प्रखण्ड ठकराहा गोदाम से डिस्पैच जीरो पाया गया जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने काफी रोस व्यक्त किये एवं अविलम्ब डिस्पैच कराने का निर्देश दिए, इसके बाद खाद्यान्न वितरण की समीक्षा किया गया जिसमें प्रखण्ड रामनगर एवं ठकराहा का वितरण का प्रतिशत कम पाया गया जिसे बढ़ाने हेतु संबंधित आपूर्ति पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया। 

राशन कार्ड निर्गमन संशोधन एवं रद्दीकरण से संबंधित ऑनलाइन आवेदनों का समीक्षा प्रखंडवार किया गया जिसमें कुल 3194 आवेदन आपूर्ति निरीक्षक के स्तर से लंबित पाए गए जिसे 15 दिनों के अंदर निष्पादित करने का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। 

डीलर संघ के अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा बताया गया कि बगहा 1 के प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा 05:00 बजे के बाद ही खाद्यान्न भेजा जाता है, जिसपर अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा बगहा 1 AGM सख्त निर्देश दिया गया कि खाद्यान्न समय से डीलर के दुकानों तक एवं सही वजन में पहुँचवाना सुनिश्चित करे । जिसके बाद बैठक की कार्यवाही को समाप्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.