Type Here to Get Search Results !

*लोकतंत्र के 'महापर्व' के छठे चरण में सोच समझकर ही करें मतदान!*



Thakur Ramesh Sharma journalist Ramnagar districts west Champaran Bihar and human rights reportar Bihar

_ठाकुर रमेश शर्मा_ 

 _रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार) 25-05-2024_ 


25 मई को आप और हम मतदान करने जा रहे है। याद रखें यह मतदान किसी स्थानीय पार्षद या अध्यक्ष का नही हो रहा है इसलिए टूटी सड़के, पानी, बिजली आदि की व्यवस्थाऐं कैसी हैं, कचरा प्रबंधन कैसा है, ये सब स्थानीय प्रशासन के विषय हैं।


ठीक इसी प्रकार हम किसी राज्य का मुख्यमंत्री भी नहीं चुनने जा रहे हैं, जिससे की राज्य के बारे में सोचें।

तीसरा हम किसी जाति या समुदाय का चुनाव नहीं करवा रहे जिससे कि चुना हुआ जनप्रतिनिधी उसी जाति या समुदाय का ध्यान रखे, वह सबका होता है।


*हम एक प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं।*

जो कि दुनियां के *सबसे बड़े लोकतंत्र* के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा, इसलिए हमें ऐसा प्रधानमंत्री चुनना चाहिऐ, जिसकी तरफ पूरी दुनियां आकर्षित हो और हमारे देश को दुनियां मे महत्वपूर्ण स्थान मिले।

हमें ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो *भारत का नाम* दुनियां में ऊंचा कर सके।


हमे ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो भारत ही नहीं वरन पूरी दुनिया में फैल रहे *आतंकवाद को जवाब दे सके* व उसको खत्म करने का मजबूत संदेश पूरी दुनिया को दे सके।


हमें ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जो अथक काम करते हुऐ हमारे देश की जनता को आधारभूत सुविधाऐं दे सके।

हमे ऐसा प्रधानमंत्री चाहिए जिसके दिल व दिमाग मे अपने परिवार, समाज के बजाए *राष्ट्र प्रथम की भावना* हो,जो देश को झुकने नहीं देने की भावना रखता हो।


हमें यह अवसर पांच साल में एक बार ही मिलता है, अतः आईये हम सब इस अवसर का भरपूर उपयोग करें व देश व राष्ट्रहित में नई व मजबूत सरकार के गठन के लिऐ अपने मताधिकार का प्रयोग करें व अपने आसपास सभी का मतदान जरूर हो यह भी सुनिश्चित करें..... इस महायज्ञ में कोई भी मतदान से वंचित न रह जाये इसका पूरा प्रयास करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.