ठाकुर रमेश शर्मा_
_रामनगर-नरकटियागंज, प०चम्पारण(बिहार) 01-06-2024_
स्थानीय एस. एस. बी. कैम्प महुआवा (71 वीं बटालियन मोतिहारी) के द्वारा शनिवार को पर्यावरण अनुरूप जीवन शैली को अपनाने के उद्देश्य से 'मिशन फ़ॉर लाइफ' विषय अंतर्गत श्री दिनेश कुमार ममोत्रा, कार्यवाहक कमांडेंट, 71वीं वाहिनी के नेतृत्व में एस. एस. बी. कैम्प महुअवा से सीमा चौकी नायकटोला तक पर्यावरण अनुकूल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया l इस रैली में वाहिनी के अधिकारियों, जवानों व स्थानीय ग्रामीणों, विद्यार्थियों ने काफी जोश व उत्साहपूर्वक इस साईकल रैली में भाग लिया ।
इस रैली में उपस्थित समस्त कार्मिकों, बच्चों एवं आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कार्यवाहक कमांडेंट श्री ममोत्रा ने कहा कि सम्पूर्ण सृष्टि की रक्षा के लिए पर्यावरण का संरक्षण अति आवश्यक है।अतः आप सभी अपने दैनिक जीवन शैली को पर्यावरण की रक्षा के अनुरूप बनाने हेतु संकल्प लें तथा जीवनरक्षक पर्यावरण की रक्षा हेतु अपनी बहुमूल्य जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। श्री ममोत्रा ने अपील किया कि आगामी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 05 जून 2024 को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर सम्पूर्ण सृष्टि की रक्षा करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा अंतर्गत अपने जीवन शैली को इस प्रकार बनाये की अपने दैनिक जीवन में पानी की बचत, बिजली की बचत, अपने व्यक्तिगत मोटर वाहनों का कम से कम उपयोग, ऊर्जा की बचत के लिए सोलर सिस्टम आधारित ऊर्जा का अधिकतम उपयोग करना इत्यादि को अपने जीवन शैली में अंगीकार करें, जिससे हम पर्यावरण को अधिक से अधिक सबल बना सकें।
इस अवसर पर उन्होंने श्री अन्न (मोटे अनाज) के अधिकतम उपयोग पर बल देते हुए कहा कि मोटे जैसे ज्वार, बाजरा, रागी इत्यादि कम पानी की खपत से तैयार होने वाला फसल है। इसके उपयोग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए भी अत्यंत ही महत्वपूर्ण है । अतः अधिक से अधिक मोटे अनाज का उपयोग करें व अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा मोटे अनाज की खेती करने हेतु लोगों को जागरूक करें।
इस साइकिल रैली में कार्य० कमान्डेंट श्री दिनेश ममोत्रा, श्री आकाश सहा कमान्डेंट, निरीक्षक एम. कॉम. इबाआवो, अन्तोष नर्जरी स्थानीय मुखिया व सरपंच इत्यादि शामिल हुए।