Type Here to Get Search Results !

*गौनाहा के हरदिया विद्यालय में मिड डे मील के नाम पर लूट*

_स्थानीय लोगों ने लगाया विभाग पर मिली भगत का आरोप_


_नौ दिनों में मात्र 2 दिन ही दिए गए बच्चों को अंडा_



_ठाकुर रमेश शर्मा के साथ मोहम्मद आजाद- रामनगर_नरकटियागंज, पश्चिमी चंपारण(बिहार)_

_दिनांक:-06-02-2024_



गौनाहा प्रखंड के डरौल पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरदिया में मिड डे मील में बिहार सरकार के नियमों का उड़ाया जा रहा है धज्जियां। विदित हो की बिहार सरकार द्वारा 27 जनवरी से 17 फरवरी तक 1 से लेकर 8 क्लास के बच्चों को मध्यान भोजन के अलावा प्रत्येक दिन हर एक बच्चा को एक उबला अंडा देने का प्रावधान लाया गया है। जिससे विद्यालय के बच्चों को भोजन के साथ-साथ अतिरिक्त पोषण भी प्राप्त हो सके। लेकिन इस नियम को ताक पर रखकर इस विद्यालय के बच्चों को 9 दिनों में मात्र 2 दिन ही अंडा दिया गया है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि इस विद्यालय में बच्चों के पोषण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विद्यालय के छात्र गुड्डू कुमार, मनोज कुमार, प्रियंका कुमारी इत्यादि के अलावा दबे आवाज में विद्यालय के शिक्षक भी इस बात को तस्दीक किया है के विद्यालय में 27 जनवरी से आज 6 फरवरी तक मात्र दो दिन ही विद्यालय में अंडा मिला है बाकी के दिन ना तो अंडा और ना ही फल दिया गया है।विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों में संजय कुमार, रामेश्वर राम,सुजीत कुमार, शिक्षिका ममता कुमारी, रीना कुमारी, प्रतिमा कुमारी उस्थित रहे। विद्यालय के कुछ शिक्षक एवं  शिक्षिकाओं ने बताया कि प्रधानाध्यापक उमेश दत मिश्रा किसी विभागीय कम से बेतिया गए हुए हैं।सूत्रों के अनुसार इस विद्यालय में एमडीएम मीनू , छात्र उपस्थित, छात्रवृति, विद्यालय रखरखाव राशि, विकास राशि



 इत्यादि में पहले से ही भारी गड़बड़ी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय के विभिन्न समस्याओं से संबंधित पूर्व में भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, एमडीएम प्रभारी से अनेको बार शिकायत की गई है लेकिन सम्बन्धित पदाधिकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के मेल में आकर इस विद्यालय में हो रहे धांधली को नजर अंदाज करते रहे है। और विद्यालय से संबंधित योजनाओं के राशि का बन्दर बाँट करते आ रहे है। वही जब इस संदर्भ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया गया तो उनके लड़का मोबाइल रिसीव करके बोले कि मेरे पिता जी की तबियत खराब है अस्पताल में इलाजरत हैं। जिसके चलते प्रधानाध्यापक से कोई संतोषजनक जवाब नही मिल सका।वही इस संदर्भ में मध्यान भोजन प्रभारी धीरज कुमार जयसवाल द्वारा कहा गया कि इस अनियमित की जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.