प्रखंड के 230 आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलेगा 50 यूनिट बिजली फ्रीq।_
_कैंप लगाकर आईसीडीएस कार्यालय में हो रहा ऑनलाइन आवेदन।_
_ठाकुर रमेश शर्मा के साथ मोहम्मद आजाद रामनगर_नरकटियागंज पश्चिमी चंपारण (बिहार)_
_दिनांक:-06-02-2024_
गौनाहा प्रखंड के सभी 250 आंगनबाडी केन्द्रों पर बिहार सरकार 50 यूनिट बिजली फ्री देने के लिए ऑनलाइन आवेदन आईसीडीएस कार्यालय में जमा करा रही है। आवेदन जमा करने के लिए आईसीडीएस कार्यालय के प्रखंड समन्वयक नवीन कुमार गुप्ता के पास मंगलवार से ही आंगनबाड़ी सेविकाओं की भीड़ उमड़ी रही।ऑनलाइन आवेदन जमा कर रहे प्रखंड समन्वयक ने बताया कि आंगनबाड़ी केदो पर भी बिजली की रोशनी जगमगाएगी। प्रत्येक केंद्र पर प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा। जिसमें 50 यूनिट बिजली मुफ्त होगा। आईजीडीएम कार्यालय परिसर में कैंप लगाकर बिजली का कनेक्शन लेने हेतु ऑनलाईन आवेदन जमा किया जा रहा है।
Thakur Ramesh Sharma journalist Ramnagar districts west Champaran Bihar and human rights reportar Bihar
सीडीपीओ कुमारी सुचेता ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी द्वारा प्रत्येक केन्द्र पर बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।प्रखंड सेविका संघ की अध्यक्ष संध्या देवी ने बताया कि प्रत्येक सेविका द्वारा बिजली कनेक्शन के आवेदन सहित आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र, आंगनवाड़ी केंद्र का दो रंगीन फोटो तथा सेविका का एक पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो जमा कराया जा रहा है ताकि उनका ऑनलाइन आवेदन जमा किया जा सके। ऑनलाइन आवेदन जमा करने हेतु सेविका अफसाना खातून, मंजू कुमारी, सविता देवी, रोशनी खातून, प्रतिमा देवी, मंजू देवी, एम्पू कुमारी, सलरूम खातून, उमा देवी आदि उपस्थित थी।