*ठाकुर रमेश शर्मा-*
*रामनगर,प०चम्पारण, (बिहार)*
*मानवाधिकार एवं अपराध विशेषज्ञ-*
20/03/2023
आज भोजपुर जिला स्थित उत्तम मैरिज हॉल आरा में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की बैठक आहूत की गई।महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद एवम उनके टीम को अंग वस्त्रम एवम मलयर्पण कर स्वागत किए।
भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने सामाजिक एकजुटता पर बल देते हुए समाज के सर्वांगीण विकास,सामाजिक न्याय,समानता,भागीदारी और जातीय स्वाभिमान के लिए संगठित होकर संघर्ष करने का आह्वान किया तथा समाज विरोधी ताकतों का बहिष्कार करने का ऐलान किया।
श्री आनंद ने कहा-मौजूदा सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्था में समाज के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं।आज लोग विचारधारा और सिद्धांत की नहीं सत्ता की राजनीति करना चाहते हैं।निजी स्वार्थ लाभ के लिए राजनीतिक दल और नेताओं की गुलामी करने से व्यक्ति विशेष का भला हो सकता है,लेकिन समाज का भला और विकास संभव नहीं है।उन्होंने कहा दलीय निष्ठा रखने वाले कुछ लोगों ने समाज को ठगने का काम किया है।समाज को उसके मताधिकार के बदले सामाजिक और राजनीतिक अधिकार हासिल नहीं हुआ।भारतीय विश्वकर्मा महासंघ समाज के प्रति निष्ठावान है। उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता सामाजिक न्याय का अधिकार और संख्या के अनुपात में भागीदारी हासिल करना है।
वही मौके पर राजद नेता सुरेश विश्वकर्मा जी ने कहा विश्वकर्मा समाज एक जुट है।हम सभी मुकुल आनंद जी के साथ है।
वही मौके पर दिवाकर शर्मा ने कहा सभी राजनीतिक दलों ने सबसे ज्यादा विश्वकर्मा समाज को ठगने और धोखा देने का काम किया है।समाज के परंपरागत कारीगर आर्थिक तंगी और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं।
वही मौके पर सतीश राणा ने कहा विश्वकर्मा समाज के जितने भी छोटे छोटे संगठन है।सबको एक होने की जुट है
विश्वकर्मा समाज की नेत्री बेबी चंकी सरकार से मांग करती है कि रिंग्बेद के ज्ञाता भगवान विश्वकर्मा के नाम पर विश्वकर्मा भवन व छात्रावास/संग्रहालय एवं विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा हो,तथा विश्वकर्मा शिल्पकार समाज के आर्थिक विकास के लिए माटी कला बोर्ड,आर्टिजन बोर्ड की भांति शिल्प कला बोर्ड/विश्वकर्मा शिल्प आयोग की स्थापना की जाए।
सम्मेलन की अध्यक्षता जगदीशपुर के नगर अध्यक्ष धनुपरा देवी एवं संचालन मुनिलाल शर्मा ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेन्द्र पुष्कर,अशोक शर्मा,सुरेश विश्वकर्मा,ओमप्रकाश मुन्ना,अविनाश शर्मा,कृष्णा प्रसाद,राजकिशोर शर्मा,अमीरचंद शर्मा, प्रो बी के शर्मा,बिंदेश्वरी शर्मा,आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए,अखिलेश्वर शर्मा,अजय शर्मा,दयानंद शर्मा,सुरेश शर्मा गुलाब शर्मा,चंद्र देव शर्मा,किशन कुमार आदि
तथा रामनगर विधानसभा क्षेत्र से आए पत्रकार ठाकुर रमेश शर्मा तौलाहा निवासी,गौनाहा के माधोपुर बैरिया निवासी रूपेश शर्मा और नरकटियागंज बहुआरवा खुर्द निवासी मुकेश शर्मा। भसुरारी पंचायत के पूर्व मुखिया श्यामा देवी के पति अखिलेश शर्मा ने भी अपने विचार को रखते हुए कानूनी अनेकों सवालों जबाबों को किया ।
ठाकुर रमेश शर्मा पत्रकार ने कहा कि अगर बिहार सरकार विधान सभा चुनाव से पहले लोहार जाति कि लड़ाई को जारी नही रखती है तो आगामी विधानसभा चुनावों में काफी क्षति उठानी पड़ेगी पत्रकार रमेश शर्मा ने कहा कि उधर लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को लाभ नहीं मिल पाएगा जबतक लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति का पुनः दर्जा नहीं मिल जाती हैं।