_ठाकुर रमेश शर्मा_
_रामनगर विधानसभा बेतिया_ _पश्चिमी चंपारण (बिहार)_
_दिनांक - 23 -03 -2023_
दो बार कोरोना महामारी की मार झेलकर बाहर निकला हिंदू सनातन समाज पुनः एक बार भव्य आयोजनों के तरफ चहुओर आयोजन करने के आतुर ,मग्न होने लगा है।
तौलाहा पंचायत के बगल में रामनगर प्रखंड अंतर्गत धोकराहा ग्राम पंचायत के दक्षिण दिशा में हनुमान मंदिर प्रांगण में पोखरा के निकट वर्तमान प्रखंड प्रमुख निहारिका नूतन के गांव निवास स्थान से पहले 1 किलोमीटर पर इस बार पुनः सतचंडी महायज्ञ का आयोजन धोकराहा पूजा कमेटी एवं संपूर्ण पंचायत वासियों के सहयोग एवं पश्चिमी चंपारण के जनता के मदद से चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन 17500 सौ कुंवारी कन्याओं के द्वारा जल सबुनी पोखरा से जल भरकर 11000 के संख्या में लोगों की संख्या, 500 सवारियों का काफिला स्वर्ग का नजारा मालूम हो रहा था।
इस सतचंडी यज्ञ स्थल पर बाबा हरिहर दास महंत के रूप में विराजमान हैं, जिनके रेख देख में यह मंदिर एवं मंदिर परिसर तथा महायज्ञ है ।
इस यज्ञ में अयोध्या से आए प्रमुख कलाकारों के निर्देशन में रामलीला ,रासलीला धोकराहा कि पूजा समिति संपूर्ण ब्राह्मणों के सहयोग से - 9 दिन का नवरात्र निर्वार्ध रूप से भव्य आयोजनो के साथ संपन्न होगा।
जिसमें मुख्य रुप से नरकटियागंज राजपुर तुमकड़िया से आए बाबा परमानंद परमार्थी एवं प्रमोद मिश्र ,बाबा अशोक दास ,बाबा ईश्वरी (मझौआ) ,मलखान बाबा (मुडिला), रामायण बाबा (बेतिया)
श्री श्री 108 श्री भूषण जी महाराज के साथ धोकराहा निवासी मुख्य रूप से छोटे लाल शर्मा, नीरज तिवारी ,अंगद शर्मा।
ग्रामीणों के आग्रह पर बिहार प्रशासनिक सेवा तथा भा० प्रा० सेवा के अधिकारियों का भी आगमन होने की संभावना है। जिसमें मुख्य रुप से प्रभारी अनुमंडल, पुलिस पदाधिकारी सह पुलिस अंचल निरीक्षक चिउटाहा,
थाना रामनगर - अर्जुन कुमार
एवं अपर समहर्ता सरफराज नवाज साहब भी जुम्मे के दिन सिरक्कत करके इस यज्ञ कर्ताओं को आप सद्भाव का संदेश देने वाले हैं।
शिकारपुर थानाध्यक्ष - रामाश्रय यादव भी अपने पड़ोसी थाना क्षेत्र में आने का न्योता स्वीकार किया है।
चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन आज मानवाधिकार रिपोर्टर ठाकुर रमेश शर्मा को जो तौलाहा निवासी हैं, उनको बाबा परमानंद परमार्थी ने अपने बयान में बताया कि -इस यज्ञ अस्थल पर मुख्य रूप से जो सराहनीय भूमिका रही उसमे वर्तमान मुखिया के साथ नवगाववा निवासी निहारिका नूतन के पति -नवीन द्विवेदी तथा प्रखंड प्रमुख निहारिका नूतन एवं संपूर्ण ग्रामीण जनता के साथ बालकिशोर शर्मा,अशोक बैठा,भूषण यादव,रंजित तिवारी, प्रेमन पाण्डेय ,गोपाल प्रसाद राव,प्रेमचंद्र पाण्डेय ,नंदलाल शर्मा,यादवलाल राम, सुखाड़ी यादव , झूमन शर्मा, नीरज तिवारी,धीरज तिवारी,बिट्टू सिंह उर्फ़ अश्विनी सिंह, तौलाहा के मणिकांत तिवारी ,भोज बैठा,बृजेश वर्मा के सुपुत्र भी उनके गैरहाजिरी में है। तथाअल्पसंख्यक समाज के भी कुछ युवाओं ने भी अपना सहयोग और अपना सदभाव दिखाया है।