Type Here to Get Search Results !

*भाजपा के नेता कमलेश शर्मा का निधन !*

 


_(असामयिक निधन से लोहार समाज मार्महत)_


_ठाकुर रमेश शर्मा - रामनगर, प० चंपारण (बिहार)_

_दिनांक :-23-03-2023_


पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर विधानसभा में मेघवल मठिया पंचायत निवासी महान समाजसेवी तथा लोहार जाति के शुभ चिंतक कमलेश शर्मा का असामयिक निधन से पश्चिम चंपारण के लोहार समाज मार्महत हुआ है।व्यवहार से मृदुभाषी होने के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी थे। 

भाजपा ने चंपारण इकाई के एक मजबूत एवं संकल्पित सिपाही खोया है। कमलेश शर्मा हिंदुओं के अलावा अल्पसंख्यक समाज में भी अपनी पैठ रखकर जनहित से सरोकार रखते थे। 

समाज के साथ उनके परिवार में उनके अपने बच्चे भी हैं। शरीर से भी बड़े हैं परंतु तजुर्बे से कच्चे ही थे

उनके परिवार को इस दु:ख की घड़ी में परमत्मा को बहुत बड़े धैर्य प्रदान करना होगा। कमलेश जी अपने पीछे भरा परिवार छोड़ गए हैं जिसमें 2 पुत्र तथा एक पुत्री जो विवाहित हैं। बुजुर्ग पिता जो लगभग 80 वर्ष के हैं,उन्हें अपने पीछे रोने तथा परिवारिक बोझ ढोने के लिए छोड़ चले गए हैं।

अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.