Type Here to Get Search Results !

*भारत नेपाल बॉर्डर के आस पास तथा गौनाहा अंचल के सहोदरा थाना क्षेत्र में दारू,बालू,अवैध खनन जोरों पर।*

*अवैध खनन और भंडारण  मामले में एफआईआर दर्ज* 


रामनगर पुलिस अनुमंडल के निकट बॉर्डर से ठाकुर रमेश शर्मा

(मानवाधिकार एवं अपराध विशेष रिपोर्ट)

   _दिनांक - 25 मार्च 2023_

   _पश्चिमी चंपारण बिहार_


  वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में खनन विभाग द्वारा अवैध रूप से खनन कर पत्थर और बालू   भंडारण तथा बेचने के मामले में हवाई अड्डा  निवासी बालकिशून साह पिता स्वर्गीय विश्वनाथ साह,भोला कुमार,गोविंद कुमार,लालबाबू कुमार तीनो पिता बालकिशुन साह  पर वाल्मीकिनगर थाने में खान निरीक्षक ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है की आमजन के शिकायत पर हवाई हड्डा चौक से पूरब पाईन के तरफ जाने वाली सड़क  के किनारे पंकज कुमार तुलसयान के निजी जमीन से अवैध रूप से खनन करने के शिकायत पर गुरुवार की शाम उक्त स्थलों पर छापेमारी की गई।जिसमें कुछ जगहों पर बालू का अवैध खनन पाया गया ।परंतु वहां कोई व्यक्ति या औजार नही मिला।पूछ ताछ के दौरान संलिप्त

कारोबारी का नाम बालकिशून साह पिता स्वर्गीय विश्वनाथ साह,भोला कुमार,गोविंद कुमार,लालबाबू कुमार तीनो पिता बालकिशुन साह गांव हवाई हड्डा थाना वाल्मीकिनगर निवासी के रूप में हुई। उक्त स्थल पर मापी के दौरान लगभग 5500  सीएफटी अवैध बालू के खनन का साक्ष्य मिला है ।जिसका शमन और खनिज शुल्क रुपया 317050 (तीन लाख सत्रह हजार पचास) रुपए मात्र है निर्धारित किया गया है।उपरोक्त व्यक्ति द्वारा अवैध लघु खनिज भंडारण बिहार खनिज नियमावली 2019 के नियम के उल्लंघन किया गया है, जो कि बिहार खनिज नियमावली 2019 संशोधित 2021 के तहत दंडनीय अपराध है।इस बाबत जानकारी देते हुए  थानाध्यक्ष  विजय कुमार राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 36/23 दर्ज करते हुए  अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.