*रिपोर्टर सिरजेश यादव*
कुशीनगर।विधानसभा चुनाव 2022 के छठवें चरण के लिए अंतिम दिन विधानसभा खड्डा से सपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्यासी अशोक चौहान व रामकोला सुरक्षित से सपा के पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती सुभासपा से,कांग्रेस से पूर्व विधायक शम्भू चौधरी,कुशीनगर से बसपा के मुकेस्वर उर्फ पप्पू मधेशिया,हाटा से बसपा उम्मीदवार शिवांग सिंह, खड्डा से कांग्रेस उम्मीदवार धनन्जय सिंह पहलवान,खड्डा से भाजपा गठबंधन से विवेकानंद पांडे,रामकोला सुरक्षित से लोक जनशक्ति पार्टी से एडवोकेट नगीना पासवान ,खड्डा विधानसभा सीट से से स्वतंत्र प्रत्यासी के रूप में विजय प्रताप कुशवाहा ,रामकोला सुरक्षित से स्वतंत्र उम्मीदवार शेषमणि गोंड़ आदि ने अपनें प्रस्तावक के साथ पहुंचे नामांकन दाखिल किया। वहीं खड्डा विधानसभा से नामंकन के बाद सुभासपा के चुनाव चिन्ह पर लड़ रहे सपा गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार अशोक चौहान ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा की खड्डा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए जी-जान लगा देंगें। खड्डा विधानसभा क्षेत्र विकास से अब तक कोसों दूर है रेता क्षेत्र में रह रहे नारायणी नदी के दियारा क्षेत्र के दर्जनों गांव हर साल बाढ़ से प्रभावित होते हैं जो भी जानमाल की क्षति होती है इससे निजात दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश में माननीय अखिलेश यादव जी की सरकार में हमेशा के लिए बाढ़ से छुटकारा पाने के लिए का कार्य करेंगे श्री चौहान ने कहा कि खड्डा विधानसभा क्षेत्र में हम जीत रहे हैं हमारा मुकाबला किसी से भी नहीं है हम सबसे आगे हैं खड्डा विधानसभा क्षेत्र की जनता हमें जीत दिलाएगी, हम विजई होंगे और उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की सरकार बनेगी और क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी।