औरंगाबाद:-रफीगंज विधायक नेहालुदीन खान ग्राम भ्रमण कर लोगों से मिलते
मदनपुर जीटी रोड स्थित राजद पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओ समर्थकों बीच विकास योजनाओं की समीक्षा किया विकास योजनाएं क्रियान्वयन में सहभागिता निभाने पर रफीगंज विधायक नेहालुदीन खान ने बल दिया तथा बुथ स्तर पर सक्रिय सदस्य बनाने,ग्राम भ्रमण कर लोगो से मिल समस्याओ से रुबरु होगें और समस्याओं को विधान सभा में प्रश्न उठाएगें। छोटे छोटे समस्याओं को स्थानीय स्तर पर हल करने का आश्वासन दिया। विधायक मोहम्मद नेहालुदीन खान ने कहा कि छोटे छोटे मंदिरों का घेराबंदी कराया जाएगा साथ ही शमशान घाट पर शेड का निर्माण होगा ताकि अंतिम संस्कार करने के समय पानी बारिश और धुप से लोगो का बचाव और ठहराव हो सके। कब्रिस्तान का घेराबंदी कार्य होगा। जिस गांव में एक भी सरकारी भवन नहीं है वहां सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। जहां रोड नहीं है और बस्तियों को जोड़ने के लिए अब तक रोड नहीं बना है।रोड का निर्माण कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि गरीब गुरबों के मसिहा लालू प्रसाद यादव को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का संकल्प लिया और उनके हाथों को मजबूत करने को कहा है। उन्होनें कहा कि 15-24 फरवरी तक ग्राम भ्रमण कार्यक्रम समस्याओं से अवगत रुबरु होकर सूची तैयार कर विधान सभा में उठाएगें ताकि जल्द से जल्द निदान हो सके। विकास तेज रफ्तार से करना है।इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं से मिलने के क्रम में कई नए लोग विधायक की उपस्थिति में राजद का दामन थामें और सदस्यता ग्रहण किए। इस अवसर पर सत्येन्द्र यादव, रामेश्वर कुमार रौशन,पूर्व मुखिया सरफराज आलम,कांग्रेस शरीर नेता लालदेव यादव,राजा बाबू, रंजित यादव, जसपाल यादव, सरोज राम, सुरेश राम और सत्येन्द्र पाठक थे।
रिर्पोटर-पंकज कुमार