*रिपोर्टर पूनम गौतम*
जनपद के कुशीनगर विधानसभा 332 फाजिलनगर से निर्दल प्रत्याशी साहरूल निशा उर्फ जन्नत बानू ने अपने दर्जनों समर्थको के साथ विधानसभा में ताल ठोकने के लिए अपना नामांकन किया और डबल इन्जन की सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा आज 75 वर्ष बीत गया आजादी को आज तक ना गरीबों को आजादी ना महिलाओं को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जा सका । और युवाओ को रोजगार के लिए लखनऊ में उनके ऊपर लाठियां बरसाई जा रही है । उनको लहूलुहान कर दिया जा रहा है क्योंकि लखीमपुर में जब किसानों ने अपना हक मांगने के लिए धरना पर बैठते हैं तो उनके ऊपर भाजपा के केंद्रीय मंत्री के लड़के आशीष मिश्रा ने काफिला लेकर गाड़ियों से किसानों को रौंदने का कार्य किया है एसआईटी की टीम जांच कर आरोपी घोषित किया । इधर इस देश के प्रधानमंत्री बोलते हैं लखीमपुर में किसानों के साथ न्याय होगा और दूसरे ही दिन आरोपी जेल से बाहर आ जाता है वाह क्या न्याय मिला किसानों को जिसमें स्वर्गीय रमन कश्यप पत्रकार को भी अपनी जान गंवानी पड़ी थी उन्नाव में एक दलित बेटी के साथ रेप होती है और हत्या कर दी जाती है 12:00 बजे रात में पुलिस प्रशासन लगाकर उनके शव को जला दीया जाता है क्या यही है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा यह जुमलेबाजी करते हैं नहीं चाहिए जुमले बाजो की सरकार
इन्हीं बातों को बड़े ही ताकत के साथ जनता को बता कर अपने लिए आशीर्वाद प्राप्त करना चाहती हूं
रिपोर्टर पूनम गौतम्