*पश्चिम चंपारण (मुरारी कुमार):* बिहार की उपमुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्रीय वित्त मंत्री श्री मति निरमला सीतारमन ने कल बेतिया के परिसदन भवन में सराहना की। उपमुख्यमंत्री श्री मति रेणु देवी ने कहा कि वित्तिय वर्ष 2022-23 का प्रथम कागजरहित बजट इतनी बड़ी कोरोना की महामारी में पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट आगामी 25 सालों में विकास के लिए एक ब्लूप्रिंट है, इनसे देश को तरक्की के मार्ग पर प्रसस्त किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें अर्थव्यवस्था के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया गया है। यह एक भविष्योन्मुखी बजट है।
वहीं नरकटियागंज के प्रखण्ड कॉंग्रेस अध्यक्ष अमजद अली ने उपमुख्यमंत्री के विकास देने वाले इस पन्ने को एक लीपा-पोति वाला पन्ना करार दिया है। श्री अमजद अली ने कहा कि ये इस बजट में कहीं से भी विकास की पहिया चलती नज़र नही आ रही है। यह सिर्फ एक दिखावा मात्र है। शिक्षा के भविष्य को चट कर दिया गया है। नरकटियागंज प्रखण्ड अध्यक्ष अमजद अली का कहना है कि उपमुख्यमंत्री जी को शायद इस बात का आभाष नही है कि जब रोजगार ही नही होगा तो अर्थव्यवस्था को मजबूत कैसे किया जा सकता है। सरकार को सबसे पहले रोजगार के सृजन एवं हालिया स्थिति को सुधारने पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
Good
ReplyDelete