राशन दुकानों से मिलने वाले निःशुल्क नमक,चना, तेल समेत तमाम पैकेटों से प्रधानमन्त्री व मुख्यमंत्री के नाम, फोटो व स्लोगन हटाने का आदेश
लखनऊ। प्रदेश मे पात्र गृहस्ती व अन्त्योदय के कार्डधारकों राशन की निःशुल्क दुकानों से मिलने वाले नमक,साबुन् चना, तेल समेत तमाम पैकेटों पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम और फोटो व सोच ईमानदार और काम दमदार का स्लोगन वालें पैकेटों के वितरण पर आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग ने रोक लगा दी है, अगर कोई दुकानदार ऐसा कर
ता है तो उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।
उन्होनें आज आदर्श चुनाव आचार संहिता लगते ही प्रदेश कें समस्त जिलाधिकारी, जिला अपूर्ति अधिकारियों सहित सम्बंधित अधिकारियों को आदेश भेज आदर्श चुनाव आचार संहिता के शतप्रतिशत अनुपालन किये जाने का अनुरोध किया है।