सेफ सोसाइटी एवं फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस के संयुक्त तत्वावधान में नवंबर एवं दिसम्बर माह में स्वयं सहायता समूह एवं ग्रामीण महिलाओं के क्षमता वर्धन हेतु वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम का समापन समारोह ग्राम सभा सेमरा झुंगवा, विकासखंड कसया, जनपद कुशीनगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विजय दूबे (सांसद, कुशीनगर), विशिष्ट अतिथि श्री रजनीकांत मणि (विधायक, कसया), अतिथि रीना यादव (ब्लॉक प्रमुख, कसया), अतिथि श्री बालक दास (ग्राम प्रधान, भिंसवा) एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष सुनील राजभर (ग्राम प्रधान, सेमरा झुंगवा) ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके उपरांत वैभव शर्मा (निदेशक, सेफ सोसाइटी, उत्तर प्रदेश) एवं विनोद सिंह (क्षेत्रीय प्रबंधक, फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस, पूर्वी उत्तर प्रदेश) ने अतिथियों का माल्यार्पण करके स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होते रहना समाज के लिए अति आवश्यक है क्योंकि साइबर ठगी द्वारा एक झटके में खाते में से पैसे चोरी हो सकते हैं ऐसे में अगर घर की एक महिला भी शिक्षित होती है तो वह अपने पूरे परिवार को ठगी से बचा सकती है। इसके पश्चात् संस्था के स्वयंसेवको ने डिजिटल बैंकिंग जागरूकता विषय पर रोमांचकारी नाटक का प्रदर्शन किया जोकि समापन समारोह का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
जागरूकता कार्यक्रम के अनुभवों को साझा करते हुए सेफ सोसाइटी के वरिष्ठ कार्यकारी श्री शैलेंद्र चतुर्वेदी ने विस्तारपूर्वक बताया कि गत् माह निःशुल्क प्रशिक्षण के दौरान लगभग 2000 महिलाओं को बचत करना, बचत सुरक्षित रखने के साधन, आर्थिक डायरी बनाना, एटीएम का इस्तेमाल एवं सावधानियां, डिजिटल बैंकिंग आदि विषयों पर जानकारी देकर साइबर ठगी से बचाने के उपायों को बताया गया तथा अस्थाई फ्यूजन सहायता केंद्र के माध्यम से ग्रामीणों को यथोचित जानकारी देकर 211 श्रम कार्ड बनवाया एवं 728 लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साथ ही यह भी बताया कि सेफ सोसाइटी, उत्तर प्रदेश पिछले 16 वर्षों से महिलाओं, बच्चों तथा सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर कार्य कर रही है। कोविड-19 महामारी के दौरान संस्था ने कुशीनगर, महाराजगंज एवं गोरखपुर जनपद में चिकित्सीय सहायता के साथ-साथ जीवन रक्षक उपकरण आदि का वितरण किया था।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक वेद प्रकाश पाठक एवं आभार ज्ञापन वैभव शर्मा, निदेशक (सेफ सोसाइटी) द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य भूमिका में श्री मनोज श्रीवास्तव सुनिधि गुप्ता, वेद प्रकाश चौबे, सौरभ कुमार सिंह, विक्की सिंह तथा प्रत्यक्षदर्शी के रूप में कंदनी देवी, आरती देवी, ग्रामीण एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहें।