औरंगाबाद :मदनपुर प्रखंड के मनिका पंचायत के अंतर्गत ग्राम-डंगरा में नाली को पानी बांध देने से सड़क हुई खराब 15 दिन बीत जाने के बाद कोई करवाई नहीं ग्रामीण परेशान बताते चलें की ग्राम-डंगरा के निवासी नंदकिशोर यादव पिता जागेश्वर यादव, ने अपने दरवाजे पर सरकारी नली को बांध दिए हैं वह नली बिल्कुल आम (ग्रामजूरवा, सरकारी) जमीन में बना हुआ है लेकिन उनका कहना है कि मेरा
जमीन में बना हुआ है इसलिए हम पूरा गांव का पानी नहीं बहने देंगे उन्होंने नली को बांधकर रोड को खराब कर दीये हैं तथा ग्रामीण ने 15 दिन से कभी पंचायत के सरपंच कभी मुखिया थाना और कभी अंचल अधिकारी के पास आवेदन दे रहे है लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी ग्राम-डंगरा में देखने तक भी नहीं आए हैं और कोई करवाई नहीं हुई है ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द करवाई हो और जो पानी से खराब हुआ उसे मुआवजा भरपाई किया जाए।
रिर्पोटर-पंकज कुमार