*चौर के सुनसान जगह पर एक वृद्ध महिला का मिला शव*
*रिपोर्टर सिरजेश यादव*
कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव धनौजी खास के चौंर में सुनसान जगह पर एक वृद्ध महिला का शव मिला जिसकी खबर आस पास के गांव में आग कि तरह फ़ैल गई बताते चलें कि मछली पकड़ने के लिए गांव के बच्चे चौर में घुम रहे थे कि वृद्ध महिला का शव देख गांव में आकर बताए मौके पर पूर्व प्रधान कमलेश यादव
पहुंचे और पुलिस को सूचना दी जिसे मौके पर थानाध्यक्ष दुर्गेश सिंह मयफोर्स पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर अपने कब्जे में ले लिया और शव के पास मिले कागजात से शव का शिनाख्त देवरिया जनपद के रामपुर धौतल तरकुलवा के तपेसर के नाम से हुआ जिसकी सुचना वृद्ध महिला मृतक के घर दिया गया