Type Here to Get Search Results !

*मेरी काबिलियत के दम पर मुझे शोहरत मिलेगी: सपना सिंह*


*रिपोर्टर सिरजेश कुमार यादव *

        *8896076537*


कुशीनगर। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज में नायिकाओं की भरमार है, दो एक एल्बम में थोड़ी बहुत अभिनय कर देने के बाद सभी अपने को नायिका लिखने लगते हैं, वैसे इस इंडस्ट्रीज में काबिल अभिनेत्रियों की भी कमी नहीं है। आज ऐसे ही एक नायिका से मुलाकात हुई। भोजपुरी अभिनेत्री सपना सिंह एक फिल्म की शूटिंग के लिए यूपी पधारी है आज भोजपुरी फिल्म एल्बम और गीतों को लेकर उनसे काफी चर्चा हुई और उन्होंने हर प्रश्न का बेबाक जवाब दिया। चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखने वाली नायिका सपना सिंह का कहना है कि मैं किसी की परछाई बनकर नहीं बल्कि अपनी काबिलियत से शोहरत कमाना चाहती हूं, सपना को अपने काबिलियत पर पूरा भरोसा है।

        सैकड़ों एल्बम और अभी तक 5 फिल्मों में काम करने के बाद एक बार पुनः एक बड़ी फिल्म के लिए लखनऊ पहुंची सपना का स्वभाव काफी अच्छा है और उनके लगन निष्ठा को देखते हुए यह सहज ही कहा जा सकता है कि यह नायिका एक दिन ऊंचाइयों को जरूर छुएगी।

       भोजपुरी फिल्मों में फूहड़ता परोसे जाने को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसे फिल्मों का निर्माण होना चाहिए जिसे परिवार के सभी लोग एक साथ बैठकर देख सके, 

         अपनी मां को अपना आदर्श मानने वाली इस फिल्म अभिनेत्री में काफी खूबियां हैं, सपना एक चुलबुली स्वभाव की सुंदर अभिनेत्री है। उत्तर प्रदेश में फिल्म इंडस्ट्रीज के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार को धन्यवाद देते हुए सपना सिंह कहती हैं कि यूपी में फिल्म इंडस्ट्रीज बनाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड के प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.