औरंगाबाद: क्षेत्र में मतदाताओं का आशीर्वाद मिला तो बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाना मेरा पहली प्राथमिकता होगी.क्षेत्र भ्रमण के दौरान समस्याओं का अंबार दिख रहा है। हर जगह ग्रामीण समस्याओं से रूबरू कराते हुए प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधियों को पोल खोल रहे हैं. जितना विकास होना चाहिए था वह नहीं हुआ . शिक्षा के मामले में किसी तरह का विकास नहीं हुआ . स्वच्छ चुनाव के माध्यम से जनता का आशीर्वाद हासिल किया तब क्षेत्र का विकास निस्वार्थ रूप से करेंगे. यह बेरी पंचायत से पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 20 से चुनाव लड़ रही सोनी कुमारी के पति समाजसेवी रमेन्द्र सिंह जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा। इधर सोमवार के पंचायत समिति प्रत्याशी सोनी कुमारी के पति समाजसेवी रमेन्द्र सिंह ने कई गांव का दौरा कर लोगों की समस्या सुने . उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके के लोगों का आशीर्वाद सोनी कुमारी को मिल रहा है . जरूरी है मताधिकार उपयोग करने की रमेन्द्र सिंह ने तमाम गांवों में मतदाताओं से आग्रह किया है. कि वह 15 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, यह क्षेत्र का विकास का सवाल है! खासकर महिलाओं और युवाओं को बढ़-चढ़कर भूमिका निभाने की आवश्यकता है
मदनपुर से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट