*रिपोर्टर सिरजेश कुमार यादव*
वेटरनस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान मोर्चा व भाकियू (अ) के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया की मौजूदा पेराई सत्र में सभी चीनी मिलों ने गन्ना के पेराई की तैयारी शुरू कर दी है जिसका आगाज से सम्भवतः 15 नवंबर 2021 से रामकोला चीनी मिल से होगा। अन्य चीनी मिलें दिसंबर में अपने पेराई सत्र की शुरुआत करने में जुटी हुई है। जनपद में संचालित त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज ग्रुप की रामकोला चीनी मिल सहित खड्डा, ढाढ़ा, सेवरही और कप्तानगंज चीनी मिलें नए पेराई सत्र की तैयारी में बिल्कुल जुटी हुई हैं। इस साल जनपद में 87 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना की खेती हुई थी मगर प्रकृति की मार से लगभग 20 हजार हेक्टेयर से अधिक किसानों का गन्ना खेतों में सूख गया है। जो गन्ना बचा है उनमें से कई खेतों में पानी भरा हुआ है उसके बाद भी पेराई सत्र का आगमन नजदीक आ जाने की वजह से चीनी मिलों ने पेराई की तैयारी शुरू कर दी है। इस पेराई सत्र में किसानों के गन्ने का मूल्य 350/- प्रति कुन्तल की दर से मिलों द्वारा खरीदा जाएगा।