औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज के समीप एन एच दो पर से मदनपुर थाना पुलिस कारवाई करते हुए दो वाहन से लदे 27 पशुओ के साथ 6 पशु तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि औरंगाबाद की ओर से एक 407 वैन और एक पिकअप वैन में लदे पशु कोलकता के लिए ले जाया जा रहा है।सूचना के आधार पर एनएच दो पर देव मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया गया।इसी बीच दोनों गाड़ी तीव्रगति आया और शिवगंज की ओर निकल गया।जिसे पिछा कर शिवगंज पेट्राल पंप के पास पकड़ लिया गया। गाड़ी में जांच किया गया तो पाया गया कि गाड़ी में पंद्रह गाय और गाय के बारह बच्चें हैं। जो पशुओं को क्रुरता पूर्ण रखा गया था। जिसे पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त करते हुए 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर शनिवार को संध्या जेल भेज दिया है उन्होंने बताया जब्त कि गई गायों और बच्चों को केताकी गौशाला में भेज दिया गया है गिरफ्तार लोगों में भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी कृपाल यादव के पुत्र भीम यादव,इसी थाना के महुआर निवासी सह सहचालक अमावश यादव तथा धनजय यादव और बिहटा थाना के रमेश प्रसाद के पुत्र धनंजय कुमार और रमेश प्रसाद और आरा जिले के सरैया थाना के मंझौली निवासी रामपृत यादव के पुत्र महेन्द्र यादव शामिल है जिसे कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद सभी पशु तस्करों को शनिवार को संध्या जेल भेज दिया गया है
मदनपुर से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट