औरंगाबाद जिला के मदनपुर प्रखंड में सातवें चरण में मतदान होना है! इसको लेकर जिला परिषद प्रत्याशी ने अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है! वहीं मदनपुर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के प्रत्याशी अभय कुमार शिकारी ने जनसंपर्क अभियान चलाया! उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर आम जनमानस में मायूसी है! एक एक मतदाताओं से संपर्क साधने के बाद जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के प्रत्याशी अभय कुमार शिकारी ने बताया कि क्षेत्र मे सभी वर्ग समुदाय का व्यापक समर्थन एवं प्यार मिल रहा है। क्षेत्र के विकास के साथ जन- जन तक उनके हक को पहुंचाने का काम करूंगा इस मौके पर दर्जनों समर्थक जनसंपर्क अभियान में शामिल थे.
मदनपुर से लक्ष्मण कुमार की रिपोर्ट