आज दिनांक 09 सितंबर 2021 को पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत चनपटिया प्रखंड के *पंचायत-राज सिरिसिया* के मुखिया पद हेतु प्रत्याशी शबनम बेगम एम.ए (राजनीतिक शास्त्र) का नामांकन हुआ है।
आगे बताते चलें कि प्रत्याशी शबनम बेगम ने एक निजी समाचार पत्र संपादक से वार्ता के दौरान कहा कि मुझे अपने क्षेत्र के सभी सम्मानित जनता जनार्दन की सहयोग और आशीर्वाद की जरूरत है, ताकि हम समाजिक परिवेश में जन कल्याण हेतु अच्छी तरह से सेवा कर सकूं।
सिरिसिया मुखिया प्रत्याशी शबनम बेगम के पति अरमान आलम ने सभी सम्मानित जनता जनार्दन से अपील किया कि सभी से अनुरोध है कि शिक्षित और सुयोग्य, मानव कल्याण हेतु कर्मठ उम्मीदवार को ही अपना प्रतिनिधितत्व हेतु चयन करें, जो आप सभी का बिना किसी भेद भाव-कोटि के सर्व धर्मों के मानने वालों का विकास कर सके, समाज की विकास ही उसके लिए सर्वोपरी हो।
मौके पर मौजूद प्रत्याशी शबनम बेगम एवं प्रस्तावक उमाकांत शर्मा और मुखिया प्रत्याशी पति अरमान आलम के साथ सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित रहे।