Type Here to Get Search Results !

*कुशीनगर मेंअपने ही दो बच्चों सहित पत्नी की हत्या का दूसरा घटना आया सामने;*

*सिरफिरे बाप ने किया दो मासूम बच्चो सहित पत्नी की हत्या*


*धारदार हथियार से गला काट कर उतारा मौत के घाट*

आरोपी दरिंदा दस किमी पैदल चलकर खुद ही पहुँचा थाने।


मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल रविंद्र नगर पडरौना 

थाना तुर्कपट्टी-*

*पत्नी समेत 02 अबोध बच्चों की गला रेतकर हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार-*

जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 218/21 धारा 302  IPC से संबंधित घटना कारित करने वाला नामजद अभियुक्त राजेश गुप्ता पुत्र स्व0 चन्नू गुप्ता निवासी किशुनदासपट्टी थाना-तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मय आलाकत्ल भी बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपनी पत्नी व अपने अबोध दो बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी गयी। गिरफ्तारी व कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 *अभियोग पंजीकृतः-*

मु0अ0सं0 218/21 धारा 302  IPC *गिरफ्तार अभियुक्तः-*

राजेश गुप्ता पुत्र स्व0 चन्नू गुप्ता निवासी किशुनदासपट्टी थाना-तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर उम्र करीब 35 वर्ष 

*विवरण बरामदगी–*

घटना में प्रयुक्त आला कत्ल

1.पहसूल लोही की

2.हँसिया लोहे की

3.चाकू एक अदद                *गिरफ्तार करने वाली टीमः-*

SHO श्री आनन्द कुमार गुप्ता

व0उ0नि0 रामसहाय यादव

उ0नि0 अवधेश सिंह 

उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार गौतम 

उ0नि0प्र0 आकाश गिरि

म0उ0नि0 कुमुद सिंह

का0 विनोद यादव

का0 संजय कुमार यादव

म0का0 अंजली सिंह

म0का0 साधना गिरि 


*रिपोर्टर सिरजेश कुमार यादव*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.