कुशीनगर जनपद के तहसील कप्तानगंज के कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मिर्जा एख्तेदार हुसैन के साथ तमाम एडवोकेट मिलकर दौरे पर आए कुशीनगर जनपद के जिलाधिकारी एस. राज. लिंगम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि तहसील कप्तानगंज के इश्तियाक अहमद पेशकार भ्रष्टाचार में लिप्त है उसे तुरंत
प्रभाव से हटाया जाए तथा तहसील के नगर पंचायत कप्तानगंज की खतौनी नहीं बनी है उसे बनवाया जाय तथा बसैया उर्फ कप्तानगंज की अलग खतौनी बनवा दिया जाए क्योंकि बसैया उर्फ कप्तानगंज की एक खतौनी होने के कारण बसैया उर्फ कप्तानगंज की रजिस्ट्री कराने में 2% अधिक चार्ज दिया जाता है अगर अलग बन जाएगा तो एक्स्ट्रा चार्ज बच सकता है तथा तहसील प्रांगण में बरसात के समय पर कीचड़ हो जाता है जिससे आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
*रिपोर्टर सिरजेश कुमार यादव *