कुशीनगर के जनपद थाना रामकोला के अंतर्गत शहीद किसान स्थल पर आंदोलन में शहीद हुए पडोही हरिजन और जमीदार मिया को याद कर श्रद्धांजलि किया जाए
-10 सितंबर 1992 के किसान आंदोलन में शहीद हुए थे पडोही हरिजन व ज़मीदार मिया।
कुशीनगर
पंजाब चीनी मिल के गेट पर किसान नेता राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में चल रहे किसान आंदोलन में 10 दिसंबर 1992 को आंदोलनकारी किसानों पर पुलिस ने लाठी चार्ज एवं गोली चलायी जिसमे पुलिस की गोली से पडोही हरिजन एवं ज़मीदार मियां शहीद हो गये थे , उसी समय से शहीद किसानों की याद में किसान शहीद दिवस का आयोजन हर साल 10 सितंबर को सपा नेता व पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमे जिले के ही नही बल्कि प्रदेश के दिग्गज सपा नेता शिरकत करते है,तथा बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता।29 वे किसान सहीद मेले में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल होंगे मुख्यातिथि होंगे।
वृहपतिवार को सपा जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने किसान सहीद स्थल व कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया।इस अवसर पर,पूर्व विधायक कासिम अली,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश राणा, विधान सभा अध्यक्ष घनश्याम यादव, मनीष यादव ब्लॉक अध्यक्ष रामकोला,सपा नेता ए के बादल,वीरेन्द्र यादव,कैलाश चंद,गरिजेश यादव,जंत्री यादव,पंकज यादव,सुरेश यादव व शिव बच्चन यादव आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
*रिपोर्टर सिरजेश कुमार यादव *