औरंगाबाद से लक्मन कुमार की रिपोर्ट
औरंगाबाद जिला के रफीगंज विधानसभा से जनाधिकार पार्टी प्रत्याशी संदीप सिंह समदर्शी ने रफीगंज एवं मदनपुर प्रखंड के कई गांवों में किया दौरा और अपने पक्ष में मतदान करने
की अपील की उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर मतदान करें! स्थानीय प्रतिनिधि और ऐसा नेता चुने जो सुख और दुख के साथी हो! एक समान विकास करना ,युवाओं को रोजगार एवं शिक्षा मुहैया कराना उनके चुनावी एजेंडे में शामिल है