औरंगाबाद से लक्मन कुमार की रिपोर्ट
रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने आशीर्वाद यात्रा की और विभिन्न गांवों का भ्रमण कर आम लोगों से आशीर्वाद मांगा! अपने समर्थकों के साथ उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से आशीर्वाद मांगा! सबसे बड़ी बात यह रही कि जगह-जगह लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया!
वहीं मनोज कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग सिर्फ अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में लगे हुए हैं ! नल जल योजना में बड़े पैमाने पर लूट है! क्षेत्र की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहा है आज के युवाओं का रोजगार चाहिए! महिलाओं का सम्मान चाहिए! लेकिन आज कुछ भी नहीं है !
मैं आने वाले दिनों में अगर आप लोग के आशीर्वाद जीता हूं तब आप लोगों का सहयोग और प्रेम जीता हूं आप लोग के आशीर्वाद से मैं विधानसभा पहुंचता हूं तब क्षेत्र का विकास बुलेट ट्रेन की रफ्तार जैसा होगा!