गुरुग्राम,18 अक्टूबर- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों में जानकारी का अभाव होने के चलते ग्रामीण इलाकों में इसका प्रचार प्रसार किए जाने को लेकर
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन गुरुग्राम की टीम द्वारा एक सफल फ्री जांच कैंप का आयोजन किया गया जिसमें अनुभवी डॉक्टरों द्वारा लोगों को मुफ्त हेल्थ संबंधी सलाह दी गई व उनकी जांच की गई इसके साथ ही मौजूद लोगों को मास्क पहनने से संबंधित जानकारी दी गई व मास्क सैनिटाइजर को प्रयोग करने के तरीके और यह क्यों
जरूरी है यह भी लोगों को बताया गया वहां मौजूद डॉक्टरों ने लोगों को बताया कि भारत में करीब 6 महीने से सरकार प्रशासन हैल्थ विभाग की टीमें लोगों में कोरोना से संबंधित
जानकारी देने में जुटी हुई है कोरोना के आंकड़े आज लाखों में पहुंच चुके हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग इससे बेखौफ घूमते नजर आते हैं वही जिन लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर वहां अपने सामने लोगों की जान जाते देखा है व पूरी
सावधानी बरत रहे हैं उन्होंने कहा कि सभी को आप से दूरी बनाए रखनी चाहिए मास्क का निरंतर प्रयोग करना चाहिए मुंह, नाक,आंख को छूने से बचना चाहिए आदि से संबंधित
जानकारी लोगों को दी और राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन द्वारा लोगों को फ्री में मास्क वितरित किए गए। वहीं इस कैम्प में गुरुग्राम के आसपास के गांवों के जरूरतमंद और गाँव के लोग मुखौटा जागरूकता, मासिक
धर्म स्वच्छता कार्यशाला, रक्त शर्करा और दबाव जांच, ऑक्सीजन जांच से सम्बंधित जानकारी से लाभान्वित हुए। इस मौके पर वहां मौजूद बच्चों को केले बांटे गए । वहीं इस कैम्प में गुरुग्राम एम.एल.ए. सुधीर सिंगला मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।
साथ ही राष्ट्रीय नोडल अधिकारी ( राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन) श्रीमती जेनिथ चौधरी, एवं डाक्टर सारिका ने टीम के साथ खड़े होकर सामाजिक जिम्मेदारी को गंभीरता से लिया। वहीं इस मौके पर राष्ट्रीय चेयरमैन,अध्यक्ष मुख्य सचिव ने श्रीमती जेनिथ चौधरी, डाक्टर सारिका एवं उनकी टीम की जमकर सराहना की वह भविष्य में भी देश हित के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए शुभकामनाएं दी।
मो. अजरुद्दीन अंसारी
प्रदेश सचिव मीडिया सेल बिहार
Ncc/ Hwo
संपादक
फ़ास्ट न्यूज़ इंडिया लाइव
Whatsapp no. 9971704590